भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गुरु महिमा / विश्राम राठोड़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बना स्याही सागर पानी लिखूं, लिखूँ लेखनी बना वृक्ष अनेक
मेरे गुरु की महिमा वहाँ तक है जहाँ तक है एक छोर धरती दूसरा है आकाश अनेक
सात रंगों-सी इस धरती पर हम तो आज भी है अवशेष
गुरूओं के कद को तो देवता भी नमन करते हैं
तभी तो गुरु ही सम रूप हैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश