भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भटक रही है कविता / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
बात गुजरे ज़माने की है
कविता खोज लेती थी ख़ुद को
लोकगीतों में ,आल्हा ऊदल में ,
बिरहा की तानों में
मिलन की मल्हारों में
प्रेम में ,अनुराग में
कविता पीड़ित होकर
उपजा लेती थी ख़ुद को
आँसुओं में ,चीखों में ,
भय में, वितृष्णा में
अब जाने क्या हुआ !
बिला गई संवेदनाएँ
ठूँठ हो गए चहकते दरख़्त
खिलते ही कुम्हला गई मंजरियाँ
कोयल का कंठ अवरुद्ध हो गया
इंसानियत ने पहचान खो दी
बारूदी माहौल में
सहमी हुई कविता
आहत शब्दों का जखीरा लिए
भटक रही है
कहीं तो मिले ठौर