भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जितने भी लोग मुझे कल सरे बाज़ार मिले / कुमार अनिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: <poem>जितने भी लोग मुझे कल सरे बाजार मिले सब किसी और की अस्मत के खरीदा…)
(कोई अंतर नहीं)

17:35, 20 दिसम्बर 2010 का अवतरण

जितने भी लोग मुझे कल सरे बाजार मिले
सब किसी और की अस्मत के खरीदार मिले

अहले गुलशन की भी नीयत पे यंकी क्या करते
फूल के परदे में जब हमको सदा खlर मिले

वे जिन्हें इल्म नहीं कुछ भी हवा के रुख का
आज हाथों में लिए कश्ती ओ पतवार मिले

जिस तरफ जाईये इक खौफजदा आलम है
हर तरफ सर पे लटकती कोई तलवार मिले

बात करते थे जो आकाश को छूने की कभी
वक्ते परवाज परिंदे वही लाचार मिले

हमने जो छत की मुंडेरो पे सजाये थे दीये
शाम होते ही जो देखा पसे दीवार मिले

गम से निस्बत ही कुछ ऐसी थी कि ठुकरा न सके
मिलने को राह में खुशियों के भी अम्बार मिले

कौन टकराता भला बढ़ के हकीकत से अनिल
सब ही इस दौर में ख्वाबों के परस्तार मिले