भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अपने घर में ख़ुद ही आग लगा लेते हैं / आलम खुर्शीद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलम खुर्शीद |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> अपने घर में ख़ुद …)
 
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
हम ख़ंजर पर नाम अपना लिखवा लेते हैं
 
हम ख़ंजर पर नाम अपना लिखवा लेते हैं
  
रस नहीं आता है हमको उजला दामन  
+
रास नहीं आता है हमको उजला दामन  
 
रुसवाई के गुल-बूटे बनवा लेते हैं
 
रुसवाई के गुल-बूटे बनवा लेते हैं
  

08:50, 28 दिसम्बर 2010 के समय का अवतरण

अपने घर में ख़ुद ही आग लगा लेते हैं
पागल हैं हम अपनी नींद उड़ा लेते हैं

जीवन अमृत कब हमको अच्छा लगता है
ज़हर हमें अच्छा लगता है, खा लेते हैं

क़त्ल किया करते हैं कितनी चालाकी से
हम ख़ंजर पर नाम अपना लिखवा लेते हैं

रास नहीं आता है हमको उजला दामन
रुसवाई के गुल-बूटे बनवा लेते हैं

पंछी हैं लेकिन उड़ने से डर लगता है
अक्सर अपने बाल ओ पर कटवा लेते हैं

सत्ता की लालच ने धरती बाँटी लेकिन
अपने सीने पर तमगा लटका लेते हैं

याद नहीं है मुझको भी अब दीन का रस्ता
नाम मुहम्मद का लेकिन अपना लेते हैं

औरों को मुजरिम ठहरा कर अब हम आलम
अपने गुनाहों से छुटकारा पा लेते हैं