भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक वाकया / साहिर लुधियानवी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: अंधियारी रात के आँगन में ये सुबह के कदमों की आहट ये भीगी-भीगी सर्द…)
(कोई अंतर नहीं)

22:00, 29 दिसम्बर 2010 का अवतरण

अंधियारी रात के आँगन में ये सुबह के कदमों की आहट

ये भीगी-भीगी सर्द हवा, ये हल्की हल्की धुन्धलाहट


गाडी में हूँ तनहा महवे-सफ़र और नींद नहीं है आँखों में

भूले बिसरे रूमानों के ख्वाबों की जमीं है आँखों में


अगले दिन हाँथ हिलाते हैं, पिचली पीतें याद आती हैं

गुमगश्ता खुशियाँ आँखों में आंसू बनकर लहराती हैं


सीने के वीरां गोशों में, एक टीस-सी करवट लेती है

नाकाम उमंगें रोती हैं उम्मीद सहारे देती है


वो राहें ज़हन में घूमती हैं जिन राहों से आज आया हूँ

कितनी उम्मीद से पहुंचा था, कितनी मायूसी लाया हूँ