भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"वक़्त का तीर चल गया देखो / कुमार अनिल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Kumar anil (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: <poem>वक्त का तीर चल गया देखो पल में मंजर बदल गया देखो उसकी नजरों में …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:50, 29 दिसम्बर 2010 का अवतरण
वक्त का तीर चल गया देखो
पल में मंजर बदल गया देखो
उसकी नजरों में वो हरारत थी
मोम सा मैं पिघल गया देखो
हौंसला ठोकरों से लेकर मैं
गिरते गिरते संभल गया देखो
घर जलाने को वो जला तो गया
हाथ उसका भी जल गया देखो
बेवफ़ा खुद को उसने मान लिया
दिल से कांटा निकल गया देखो
तुम न आये तुम्हें न आना था
एक दिन और ढल गया देखो