भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यहाँ हर आँख से सपना अलग है / कुमार अनिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: <poem>यहाँ हर आँख से सपना अलग है गज़ब है पेड़ से साया अलग है अदब करता ह…)
(कोई अंतर नहीं)

07:02, 2 जनवरी 2011 का अवतरण

यहाँ हर आँख से सपना अलग है
गज़ब है पेड़ से साया अलग है
अदब करता है यह पागल बडों का
मेरे बेटों में ये बेटा अलग है
तुम्हारे साथ जो गुजरा था एक दिन
वो मेरी जीस्त का लम्हा अलग है
है आगे सिर्फ मंदिर और मस्जिद
यहाँ से अब मेरा रस्ता अलग है
तगाफुल में भी है उसकी मुहब्बत
मेरा उस शख्स से रिश्ता अलग है
जहाँ की रौनकें तुमको मुबारक
मेरी तन्हाई की दुनिया अलग है
उन्हें सब कुछ हरा ही दिख रहा है
करूँ क्या पर मेरा चश्मा अलग है
किताबों की जगह बारूद- बम हैं
नए बच्चों का अब बस्ता अलग है
ग़ज़ल कहने को कितने कह रहे हैं
'अनिल' तेरा मगर लहज़ा अलग है