भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"और कुछ देर हँस हँसा लें चलो / कुमार अनिल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Kumar anil (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: <poem>और कुछ देर हँस हँसा लें चलो दर्द को दिल में ही छुपा लें चलो चाँद…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
08:20, 2 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
और कुछ देर हँस हँसा लें चलो
दर्द को दिल में ही छुपा लें चलो
चाँदनी में जरा नहा लें चलो
उनको यादो में फिर बुला लें चलो
फिर बुला कर उन्हें बहाने से
हालते दिल जरा सुना लें चलो
दोस्तों नफरतों के नाम कोई
ख़त मुहब्बत का लिख लिखा लें चलो
फिर उन्हें सामने बिठा के 'अनिल'
प्यार की एक ग़ज़ल सुना लें चलो