भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पखेरू सपनो के सुन्दर उड़ा उड़ा के गया / कुमार अनिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: <poem>पखेरू सपनो के सुन्दर उड़ा उड़ा के गया ये कौन नींद की टहनी हिला ह…)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:24, 2 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

पखेरू सपनो के सुन्दर उड़ा उड़ा के गया
ये कौन नींद की टहनी हिला हिला के गया

लगा के उम्र घरोंदा बनाया जो हमने
नदी का एक ही रेला मिटा मिटा के गया

फिर आज शाम ढले ही मुंडेर पर दिल की
वो हाथ आस के दीपक जला जला के गया

हमारी आँख में आया था स्वप्न बन कर जो
गया तो आँखों को कितना रुला रुला के गया

वो अपनी डाल से टूटा हुआ था पत्ता जो
पता हमारा हमें ही बता बता के गया

हैं साक्षी वो नयन आँसुओं से भीगे हुए
कोई उन्हें मेरी सुधियाँ दिला दिला के गया

तुम्हारी झील सी खामोश जिन्दगी में 'अनिल'
ये कौन याद के पत्थर गिरा गिरा के गया