भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जगमग-जगमग दीप जलाती आई एक दिवाली और / कुमार अनिल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Kumar anil (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: <poem>जगमग जगमग दीप जलाती आयी एक दिवाली और अंधियारे को आंख दिखाती आयी…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:11, 2 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
जगमग जगमग दीप जलाती आयी एक दिवाली और
अंधियारे को आंख दिखाती आयी एक दिवाली और
नैतिकता का राम भोग कर चौदह वर्षो का वनवास
शायद लौटे , आस बंधाती आयी एक दिवाली और
महंगाई की सुरसा मुँह को फाड़े हर इक गाम खड़ी
अपना कद कुछ और घटाती आयी एक दिवाली और
द्रुपद सुता फिर दाँव लगी है राजपाट की चौसर पर
शतरंजी चालें चलवाती आयी एक दिवाली और
ऊँचे ऊँचे महलों ने ही सभी उजाले बाँट लिए
नन्हीं कुटिया को तरसाती आयी एक दिवाली और
आशंकित है संग बड़ो के, मस्त जवानों के रंग में
बच्चों के संग हँसती गाती आयी एक दिवाली और
माता लक्ष्मी के स्वागत में नन्हें नन्हें दीप लिए
आँगन, देहरी, द्वार सजाती आयी एक दिवाली और