भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"है जारी लूट हत्या का घिनौना सिलसिला अब तक / कुमार अनिल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Kumar anil (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: <poem> है जारी लूट हत्या का घिनौना सिलसिला अब तक हमारे शहर से अम्नो अम…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:13, 2 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
है जारी लूट हत्या का घिनौना सिलसिला अब तक
हमारे शहर से अम्नो अमा हैं लापता अब तक
हुई मुद्दत मुहब्बत का लिखा था हमने ख़त उनको
न जाने बात क्या है पर , नहीं उत्तर मिला अब तक
मेरी राहों में मस्जिद है तेरी राहों में बुतखाना
नहीं तय हो सका हमसे बस इतना फासला अब तक
गली बहरी है शायद मैं जहाँ आवाज देता हूँ
कोई दर क्या दरीचा भी नहीं कोई खुला अब तक
ये बादल आग बरसाता है बरसों से मगर यारो
किसी तूफ़ान का इस पर न कोई बस चला अब तक
हमें मंजिल तो मिल जाती, चले भी हम बहुत लेकिन
करें क्या तय न कर पाए 'अनिल' इक रास्ता अब तक