भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जो कहते थे के देंगे जान भी हम प्यार की ख़ातिर / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=सतीश शुक्ला 'रक़ीब' | संग्रह = }} {{KKCatGhazal}} <poem> जो कहते थ…)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:05, 5 जनवरी 2011 के समय का अवतरण


जो कहते थे के देंगे जान भी हम प्यार की ख़ातिर
"न आए वो अना में आख़िरी दीदार की ख़ातिर"

बहे अब दिल से खूँ क्यूं कर जलाया उसको ख़ुद तू ने
न इक क़तरा बचा खूँ का तेरी तलवार की ख़ातिर

लगाया दिल तो क्या पाया उसे भी तो नहीं पाया
न करना था, किया वो भी किसी दिलदार की ख़ातिर

यहाँ इक घर बनाया था मगर अब ऐसा लगता है
के अब जाएगी जाँ मेरी दरो-दीवार की ख़ातिर

मेरे लीडर 'रक़ीब'-ए-मन बता क्या काम है तेरा
अगर कुछ है, "तेरी ख़ातिर, तेरी सरकार की ख़ातिर"