भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जब भी तू मेहरबान होता है / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=सतीश शुक्ला 'रक़ीब' | संग्रह = }} {{KKCatGhazal}} <poem> जब भी तू …)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:49, 6 जनवरी 2011 के समय का अवतरण


जब भी तू मेहरबान होता है
दिल मेरा बदगुमान होता है

प्यार है देन एक क़ुदरत की
पाए, जो भागवान होता है

लोग उसको सलाम करते हैं
जिसका ऊँचा मकान होता है

अपना बिस्तर ज़मीन, रातों को
आसमाँ सायबान होता है

जीत लेता है दुश्मनों के दिल
जो कोई ख़ुशबयान होता है

रोज ख़तरों से खेलने वाला
साहिबे आन-बान होता है

हूरे जन्नत है ज़िन्दगी मेरी
हुस्न क़ुदरत का दान होता है

पुख्तगी हो अगर इरादों में
आदमी कामरान होता है

हो जो शाइर हक़ीक़तन ऐ 'रक़ीब'
वो ही अहले ज़बान होता है