भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम्हारे शहर में मशहूर नाम किसका था / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=सतीश शुक्ला 'रक़ीब' | संग्रह = }} {{KKCatGhazal}} <poem> तुम्हार…)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:45, 6 जनवरी 2011 के समय का अवतरण


तुम्हारे शहर में मशहूर नाम किसका था
मेरा नहीं था तो फिर एहतराम किसका था

न पूछ मुझसे ये बेहतर है मयकशों से पूछ
सुराही किसकी थी महफ़िल में जाम किसका था

बता सको तो बताओ ये क़ाफ़िले वालो
कि तुमसे पहले यहाँ पर क़याम किसका था

रहे हयात से किसने हटा दिया पत्थर
मुझे ख़बर नहीं ये नेक काम किसका था

तमाम गोपियाँ करती थीं प्यार नटखट से
जो राधिका का नहीं था तो श्याम किसका था

वो कल जो बज़्मे-सुख़न में सुनाया था तू ने
बहुत हसीन था लेकिन क़लाम किसका था

हबीब मेरे ज़रा सोचकर बता मुझको
'रक़ीब' को जो मिला है मक़ाम किसका था