भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गरीबी में बशर एक एक करके बेच देता है / रामप्रकाश 'बेखुद' लखनवी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=राम प्रकाश 'बेखुद' संग्रह= }} {{KKCatGazal}} <poem> गरीबी में ब…)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:56, 8 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

रचनाकार=राम प्रकाश 'बेखुद' संग्रह= }} साँचा:KKCatGazal


गरीबी में बशर एक एक करके बेच देता है
वो अपने घर के बरतन और गहने बेच देता है

लहू से जिनको सींचा है वो पौधे बेच देता है
जरूरत के लिए इन्सान बच्चे बेच देता है

शिकं की भूख उसको इस कदर मजबूर करती है
बदन का खून क्या इन्सान गुर्दे बेच देता है

तआज्जुब ये नहीं इस दौर में इन्सान बिकते हैं
तआज्जुब ये है कि इन्सान मुर्दे बेच देता है

दूकान उसकी भी लुट जाती है अक्सर हमने देखा है
जो दिन भर न जाने कितने ताले बेच देता है

मयस्सर जब नहीं होती किसी फनकार को रोटी
तो वो झुंझला के अपने सारे तमगे बेच देता है

हमारी दास्ताँ खुद तो नहीं पढता कभी लेकिन
हमारे नाम पर कितने रिसाले बेच देता है

अमीरे शहर भी जब वक्त की गर्दिश में आता है
करोड़ों की हवेली औने-पौने बेच देता है

पडा जब वक्त तब जाके हुआ एहसास ये 'बेखुद'
कि इक मुफलिस यहाँ ईमां कैसे बेच देता है