भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अकाल से लड़ता कमासिन / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
 
छो ("अकाल से लड़ता कमासिन / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

14:21, 9 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

अकाल से लड़ रहा है
मेरा गाँव
कमासिन
जहाँ मैंने
आदमी का जन्म पाया
आदमी की महत्ता जानी
जिसने मुझे दिया
सब कुछ
सब कुछ
जिसे मैंने
कुछ न दिया
यह लड़ाई
खून की नहीं
पेट न भर सकने की लड़ाई है
यह लड़ाई
सब लड़ाइयों से बड़ी
निर्दोष जी सकने की लड़ाई है
इसे लड़ते हैं

आदमी और पशु
दोनों एक साथ
जहाँ दोनों बराबर हैं
प्राकृतिक गम के स्तर पर

यह लड़ाई
न पाप की लड़ाई है
न अधर्म की
यह लड़ाई अन्न की लड़ाई है
जो कहर बनकर आई है

उम्र में बड़ा मेरा गाँव
अब भी मोहताज
जुगजुगा रहा है
जैसे दिया
रात की लड़ाई में
न मरने के एहसास से
जिंदगी के विश्वास से

मैंने देखा
-जो न देखा था-
आज से पहले कभी-
मेरा गाँव
भूखा गाँव
अनाज के इंतजार में
डूबते सूर्य से
न डूबने की याचना कर रहा है
लेकिन सूर्य न रुका
और
रात ने ढँक लिया
अपने अंधकार से
मेरे गाँव को

रचनाकाल: २९-०७-१९६७