भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गुहा में / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
 
छो ("गुहा में / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

22:42, 9 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

गुहा में
गहरे खो गया है शरीर
खाली कुरता बाहर लटकता है
हुक्का पी रही है हवा
छोटे-बड़े बादल गुड़गुड़ाते हैं
केन के पानी के
बुलबुले बुदबुदाते हैं

हृदय में चलता है
हुकुम का एक्का
सड़क पर
साइकिल अब नहीं चलती

किलोल करती है कमंडल में
कुंडलिनी काया
कुंडलिनी नहीं जगती।

नागपंचमी नशे में बेहोश किए है

सिर पर खड़े पैर
काँच की चूड़ियों में फँसे हैं
रेत में गड़ी मुट्ठियाँ
योगाभ्यास करती हैं

रचनाकाल: ०९-०७-१९७१