भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मर्द का बच्चा / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
 
छो ("मर्द का बच्चा / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

11:32, 14 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

मर्द का बच्चा
औरत के जिस्म से मुहब्बत करता है,
जिस्म को कुश्ती लड़ने का अखाड़ा समझता है,
और जब उसकी मेहनत-मशक्कत
औरत के पेट में फूलती है
तब उसकी पहलवानी और सिट्टी पिट्टी भूलती है,
औरत को छोड़कर फौरन फरार होता है,
फिर बाप अपनी बेटी को
घर से निकालकर अनाथालय पहुँचाता है
मर्दानगी और मुहब्बत की
ऐसी-तैसी होती है
हमारे देश में
इश्क और हुस्न के साथ
आए दिन भँडैती होती है
हमारे देश में

रचनाकाल: १९-०७-१९७६, मद्रास