भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दक्षिण के परम प्रतिष्ठित देवता / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
 
छो ("दक्षिण के परम प्रतिष्ठित देवता / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

11:46, 14 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

दक्षिण के यह
परम प्रतिष्ठित सभी देवता-
लोक-मानसी-श्रद्धा के दासों के स्वामी-
अभी आज तक,
काल-ब्याल की काट कुंडली,
सिद्ध, सुखी, समृद्धिशील हो,
जन-जीवन में जीते-जगते,
कीर्तिकाय में अमरकाय हो,
पूजा और पुजापा साधे,
खड़े हुए हैं सब के आगे
व्याकुल भारत इन्हें पूजकर
भव-बाधा से जूझ रहा है,
श्रम-संकुल होकर भी, इनसे
जीवन की गति बूझ रहा है,

रचनाकाल: ०७-०५-१९७६