भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रोशनी की डगर नहीं आती / चाँद शुक्ला हदियाबादी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चाँद हादियाबादी }} {{KKCatGhazal}} <poem> रोशनी की डगर नहीं आ…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:10, 19 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
रोशनी की डगर नहीं आती
उनकी सूरत नज़र नहीं आती
अब अँधेरों से घिर गया हूँ मैं
नहीं आती सहर नहीं आती
हाय अब उम्र भर का रोना है
मुस्कुराहट नज़र नहीं आती
ऐसा बदला मिजाज़ मौसम का
अब नसीमे-सहर नहीं आती
अब तो साहिल पे ग़म का साया है
अब ख़ुशी की लहर नहीं आती
जिनकी सूरत बसी है आँखों में
उनकी सूरत नज़र नहीं आती
चाँद है बादलों के घर मेहमाँ
चाँदनी अब इधर नहीं आती