भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"निशा-निशाकर का / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=खुली आँखें खुले डैने / …)
 
छो ("निशा-निशाकर का / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

17:54, 21 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

निशा-
निशाकर का
आमोदित अंक मिला।
दिवा-
दिवाकर का अनुरागी
कंजखिला।
दुपहर देवी का,
आँगन में नृत्य हुआ;
सांध्य सुंदरी का
दीपोत्सव दिव्य हुआ।
निशा
दिवा,
दुपहर,
संध्या को
मैंने सतत जिया,
सत्य-समर्पित
कविताओं का
सार्थक
सृजन किया।

रचनाकाल: ०१-०४-१९९१