भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा / दाग़ देहलवी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=दाग़ देहलवी
 
|रचनाकार=दाग़ देहलवी
 
}}  
 
}}  
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा<br>
+
{{KKCatGhazal}}
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा<br><br>
+
<poem>
  
अपने दिल को भी बताऊँ न ठिकाना तेरा<br>
+
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
सब ने जाना जो पता एक ने जाना तेरा<br><br>
+
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा
  
तू जो ऐ ज़ुल्फ़ परेशान रहा करती है<br>
+
अपने दिल को भी बताऊँ न ठिकाना तेरा
किस के उजड़े हुए दिल में है ठिकाना तेरा<br><br>
+
सब ने जाना जो पता एक ने जाना तेरा
  
आरज़ू ही न रही सुबहे वतन की मुझको <br>
+
तू जो ऐ ज़ुल्फ़ परेशान रहा करती है
शामे ग़ुरबत है अजब वक़्त सुहाना तेरा<br><br>
+
किस के उजड़े हुए दिल में है ठिकाना तेरा
  
ये समझकर तुझे ऐ मौत लगा रक्खा है <br>
+
आरज़ू ही न रही सुबहे-वतन<ref>स्वदेश की सुबह</ref> की मुझको
काम आता है बुरे वक़्त में आना तेरा<br><br>
+
शामे-गुरबत<ref>परदेस की शाम</ref> है अजब वक़्त सुहाना तेरा
  
दिले शेफ़्ता में आग लगाने वाले <br>
+
ये समझकर तुझे मौत लगा रक्खा है
रंग लाया है ये लाखे का जमाना तेरा<br><br>
+
काम आता है बुरे वक़्त में आना तेरा
  
तू ख़ुदा तो नहीं ऐ नासहे नादाँ मेरा <br>
 
क्या ख़ता की जो कहा मैंने न माना तेरा<br><br>
 
  
रंज क्या वस्ले अदू का जो तअल्लुक़ ही नहीं <br>
+
ऐ दिले शेफ़्ता में आग लगाने वाले
मुझको वल्लाह हँसाता है रुलाना तेरा<br><br>
+
रंग लाया है ये लाखे का जमाना तेरा
  
काबा ओ देर में या चश्म ओ दिलेआशिक़ में <br>
+
तू ख़ुदा तो नहीं ऐ नासहे नादाँ मेरा
इन्हीं तीन-चार घरों में है ठिकाना तेरा<br><br>
+
क्या ख़ता की जो कहा मैंने न माना तेरा
  
तर्के आदत से मुझे नींद नहीं आने की <br>
+
रंज क्या वस्ले अदू का जो तअल्लुक़ ही नहीं  
कहीं नीचा न हो ऐ गौर सिरहाना तेरा<br><br>
+
मुझको वल्लाह हँसाता है रुलाना तेरा
  
मैं जो कहता हूँ उठाए हैं बहुत रंजेफ़िराक़ <br>
+
क़ाबा-ओ-दैर<ref>मंदिर-मस्जिद</ref> में या चश्मो-दिले-आशिक़<ref>आशिक़ केदिल की आँख</ref> में
वो ये कहते हैं बड़ा दिल है तवाना तेरा<br><br>
+
इन्हीं दो-चार घरों में है ठिकाना तेरा
  
बज़्मे दुश्मन से तुझे कौन उठा सकता है <br>
 
इक क़यामत का उठाना है उठाना तेरा<br><br>
 
  
अपनी आँखों में अभी कून्द गई बिजली सी <br>
+
तर्के आदत से मुझे नींद नहीं आने की
हम समझे के ये आना है या जाना तेरा<br><br>
+
कहीं नीचा हो ऐ  सिरहाना तेरा
  
यूँ वो क्या आएगा फ़र्ते नज़ाकत से यहाँ <br>
+
मैं जो कहता हूँ उठाए हैं बहुत रंजेफ़िराक़
सख्त दुश्वार है धोके में भी आना तेरा<br><br>
+
वो ये कहते हैं बड़ा दिल है तवाना तेरा
  
दाग़ को यूँ वो मिटाते हैं, ये फ़रमाते हैं<br>
+
बज़्मे दुश्मन से तुझे कौन उठा सकता है
 +
इक क़यामत का उठाना है उठाना तेरा
 +
 
 +
अपनी आँखों में अभी कून्द गई बिजली- सी
 +
हम न समझे के ये आना है या जाना तेरा
 +
 
 +
यूँ वो क्या आएगा फ़र्ते नज़ाकत से यहाँ
 +
सख्त दुश्वार है धोके में भी आना तेरा
 +
 
 +
दाग़ को यूँ वो मिटाते हैं, ये फ़रमाते हैं
 
तू बदल डाल, हुआ नाम पुराना तेरा
 
तू बदल डाल, हुआ नाम पुराना तेरा
 +
</poem>
 +
{{KKMeaning}}

19:05, 8 फ़रवरी 2011 का अवतरण


ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा

अपने दिल को भी बताऊँ न ठिकाना तेरा
सब ने जाना जो पता एक ने जाना तेरा

तू जो ऐ ज़ुल्फ़ परेशान रहा करती है
किस के उजड़े हुए दिल में है ठिकाना तेरा

आरज़ू ही न रही सुबहे-वतन<ref>स्वदेश की सुबह</ref> की मुझको
शामे-गुरबत<ref>परदेस की शाम</ref> है अजब वक़्त सुहाना तेरा

ये समझकर तुझे ऐ मौत लगा रक्खा है
काम आता है बुरे वक़्त में आना तेरा


ऐ दिले शेफ़्ता में आग लगाने वाले
रंग लाया है ये लाखे का जमाना तेरा

तू ख़ुदा तो नहीं ऐ नासहे नादाँ मेरा
क्या ख़ता की जो कहा मैंने न माना तेरा

रंज क्या वस्ले अदू का जो तअल्लुक़ ही नहीं
मुझको वल्लाह हँसाता है रुलाना तेरा

क़ाबा-ओ-दैर<ref>मंदिर-मस्जिद</ref> में या चश्मो-दिले-आशिक़<ref>आशिक़ केदिल की आँख</ref> में
इन्हीं दो-चार घरों में है ठिकाना तेरा


तर्के आदत से मुझे नींद नहीं आने की
कहीं नीचा न हो ऐ सिरहाना तेरा

मैं जो कहता हूँ उठाए हैं बहुत रंजेफ़िराक़
वो ये कहते हैं बड़ा दिल है तवाना तेरा

बज़्मे दुश्मन से तुझे कौन उठा सकता है
इक क़यामत का उठाना है उठाना तेरा

अपनी आँखों में अभी कून्द गई बिजली- सी
हम न समझे के ये आना है या जाना तेरा

यूँ वो क्या आएगा फ़र्ते नज़ाकत से यहाँ
सख्त दुश्वार है धोके में भी आना तेरा

दाग़ को यूँ वो मिटाते हैं, ये फ़रमाते हैं
तू बदल डाल, हुआ नाम पुराना तेरा

शब्दार्थ
<references/>