भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जीवाश्म होने तक / पूरन मुद्गल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
 
तुम मोहंजोदड़ो हो गए
 
तुम मोहंजोदड़ो हो गए
 
तो क्या हुआ
 
तो क्या हुआ
वक्त ने धूल के दुशाले
+
वक़्त ने धूल के दुशाले
 
डाल दिए तुम पर
 
डाल दिए तुम पर
 
इससे क्या !
 
इससे क्या !
पंक्ति 44: पंक्ति 44:
 
और
 
और
 
एक भरे प्याले से छलकती तृप्ति का अहसास
 
एक भरे प्याले से छलकती तृप्ति का अहसास
 
 
</poem>
 
</poem>

23:25, 13 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण

तुम मोहंजोदड़ो हो गए
तो क्या हुआ
वक़्त ने धूल के दुशाले
डाल दिए तुम पर
इससे क्या !

वर्षों तक
मैंने तुम्हारा पीछा किया
तुम उठे तो-
किंतु
संवाद की कोई नदी
हमें छूकर नहीं गुज़री-
तुम्हारे साथ दफन भाषा का
कोई व्याकरण नहीं रचा गया
तभी तो तुम दिखाते हो-
एक चिड़िया का चित्र
किसी मछली की आकृति
या टूटे बर्तन का किनारा-

चिड़िया वैसी ही
जो आज भी मेरे कमरे में
घोंसला बनाने के लिए तिनका उठाए है
मछली वही
जो पानी के बिना तड़पती है
टूटे प्याले पर
प्यास के निशान हू-ब-हू वैसे
जो आज भी मेरे होंठों पर अंकित हैं

इसलिए तुम मरे नहीं
तुम मुझ में जीवित हो
जब तक कि मैं मोहंजोदड़ो नहीं बन जाता

इससे पहले कि मैं जीवाश्म बनूं
मैं देखना चाहता हूं-
चिड़िया का एक सुरक्षित नीड़
साफ पानी में तैरती मछली
और
एक भरे प्याले से छलकती तृप्ति का अहसास