भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नज़र में ख़्वाब नए रात भर सजाते हुए / श्रद्धा जैन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
पंक्ति 15: | पंक्ति 15: | ||
हरेक नक्श तमन्ना का हो गया उजला | हरेक नक्श तमन्ना का हो गया उजला | ||
− | + | तेरा है लम्स कि जुगनू हैं जगमगाते हुए | |
दिल-ओ-निगाह की साजिश जो कामयाब हुई | दिल-ओ-निगाह की साजिश जो कामयाब हुई |
20:16, 20 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण
नज़र में ख़्वाब नए रात भर सजाते हुए
तमाम रात कटी तुमको गुनगुनाते हुए
तुम्हारी बात, तुम्हारे ख़याल में गुमसुम
सभी ने देख लिया हमको मुस्कराते हुए
फ़ज़ा में देर तलक साँस के शरारे थे
कहा है कान में कुछ उसने पास आते हुए
हरेक नक्श तमन्ना का हो गया उजला
तेरा है लम्स कि जुगनू हैं जगमगाते हुए
दिल-ओ-निगाह की साजिश जो कामयाब हुई
हमें भी आया मज़ा फिर फरेब खाते हुए
बुरा कहो कि भला पर यही हक़ीकत है
पड़े हैं पाँव में छाले वफ़ा निभाते हुए