भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !
खोल दृग, मधु नींद तज, तंद्रालसे, रूपसि विजन की !
विश्व में तृण-तृण जगी है आज मधु की प्यास आली !
::मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !
पंथ में कोरकवती जूही खड़ी ले नम्र डाली।
::मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !
भृंग मधु पीने खड़े उद्यत लिये कर रिक्त प्याली ।
::मैं शिशिर-शीर्णा चली, अब जाग ओ मधुमासवाली !