"तुझको सोचूँ तो फिर उस मोड़ पे सिन लगती है / मयंक अवस्थी" के अवतरणों में अंतर
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मयंक अवस्थी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> तुझको सोचूँ तो फ…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:00, 24 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण
तुझको सोचूँ तो फिर उस मोड़ पे सिन लगती है
पूस की रात जहाँ जेठ का दिन लगती है
तुमसे शरमा के मुहब्बत का भरम रखता हूँ
सच मगर ये है कि तुमसे मुझे घिन लगती है
तंज़ की राह पे चलने का मुझे शौक नहीं
तुमसे रिश्तों की डगर मुझको कठिन लगती है
उसकी चुटकी से भला दर्द मुझे क्योंकर हो
मुझको चुटकी में छुपाई हुई पिन लगती है
ये अदावत , ये हसद्, औ ये बरहना ख्वाहिश
दिल की बस्ती भी मुझे अब तो मलिन लगती है
ये ज़मीं चाँद से देखो तो किसी चाँद सी है
माँ तो रिश्ते में भी मामा की बहिन लगती है
ज़ारशाही है मेरे दिल पे मेरी बीवी की
और मेरी सास मुझे रासपुतिन लगती है