भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रौशनी जबकि मारों में है / विनय मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनय मिश्र }} {{KKCatGhazal}} <poem> रौशनी जबकि मारों में है क्…)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:54, 25 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण

रौशनी जबकि मारों में है
क्यों घुटन अपने हौसलों में है ।

काँटे चुभकर भी सुर्ख़रु हैं अब,
फूल तो अब भी हादिसों में है ।

क्यों मनाऊँ न क़ातिलों की ख़ैर,
यार मेरा भी क़ातिलों में है ।

रौनकें देखकर मैं चकराया,
कैसा अंधेर महक़मों में है ।

कोई मिलता नहीं सिरा उसका,
वक़्त फिर जैसे उलझनों में है ।

ज़िंदगी आँसुओं के मौसम में,
इक नदी जैसे बारिशों में है ।

मौत इतने क़रीब हो बैठी
ज़िंदगी आज फ़ासलों में है ।