भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"महक रहे हैं फ़ज़ाओं में बेहिसाब से हम / तुफ़ैल चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= तुफ़ैल चतुर्वेदी }} {{KKCatGhazal}} <poem>महक रहे हैं फ़ज़ाओं…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:05, 27 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण
महक रहे हैं फ़ज़ाओं में बेहिसाब से हम
क़रीब आ के तेरे हो गये गुलाब से हम
दिखाई दे न हमें और कुछ सिवा तेरे
उठा रहे हैं, नजर अपनी इस हिसाब से हम
हमें संभाल के रखना मुहब्बतों की तरह
न टूट जायें कहीं दम में इक हुबाब से हम
वही सुलगती नज़र आग-आग सारा बदन
जला किये हैं हमेशा इक आफ़ताब से हम
ये बात सच है मगर आयेगा यक़ीं न तुम्हें
झुलस गये हैं मियाँ, चाँदनी के ख़्वाब से हम
हम अपनी ज़ात में रौशन हैं उसके नूर के साथ
सितारों ! तुमको बता दें, हैं माहताब से हम
मिज़ाज ही था सदाक़त पसंद क्या करते
सो अपने वास्ते साबित हुये अज़ाब से हम
ग़ज़ल के शेरों में कोई कमी-सी लगती है
"तुफ़ैल" जोड़ लें रिश्ता पुराने ख़्वाब से हम