भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अब्र का टुकड़ा रुपहला हो गया / तुफ़ैल चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= तुफ़ैल चतुर्वेदी }} {{KKCatGhazal}} <poem>अब्र का टुकड़ा रूपह…)
(कोई अंतर नहीं)

12:16, 3 मार्च 2011 का अवतरण

अब्र का टुकड़ा रूपहला हो गया
चाँदनी फूटेगी, पक्का हो गया

इक ख़ता सरज़द हुई सरदार से
दर-ब-दर सारा क़बीला हो गया

धूप की ज़िद हो गई पूरी मगर
आख़िरी पत्ता भी पीला हो गया

एक पल बैठी हुई थीं तितलियां
दूसरे पल उसका चेहरा हो गया

आंसुओं में झिलमिलाये उनके रंग
शाम क्या आई सवेरा हो गया

हिज़्र की शब का अजब था एहतिमाम
चांद आधा, दर्द दुगना हो गया

एक सिसकी थम गई आंसू बनी
एक आंसू बढ़के दरिया हो गया

वो गली तो ज़िन्दगी का ख़्वाब थी
मैं जहां का था वहीं का हो गया

उसने भी हंसने की आदत डाल ली
‘‘हमसे वो बिछुड़ा तो हमसा हो गया’’

हर कदम बढ़ती गईं गहराइयां
और पानी सर से ऊँचा हो गया