भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खुशबुओं की किताब दे आया / तुफ़ैल चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= तुफ़ैल चतुर्वेदी }} {{KKCatGhazal}} <poem>खुशबुओं की किताब …)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:55, 3 मार्च 2011 के समय का अवतरण

खुशबुओं की किताब दे आया
मैं उसे फिर गुलाब दे आया

मुस्कुराना भी कितने काम का है
उसकी आंखों को ख़्वाब दे आया

सोचती थी भला करेगी मेरा
ज़िंदगी को जवाब दे आया
          
दिल को समझा दिया वो आयेंगे
प्यास को फिर सराब दे आया

मुस्कुराहट के कर्ज़ क्या चुकते
आंसुओं का हिसाब दे आया
          
फिर से ईमान हो गया ताज़ा
मौलवी को शराब दे आया

क्या जुरूत थी सच बताने की
मैं उसे क्या अज़ाब दे आया