"चाँद मुझे है भाए अम्माँ / पूनम तुषामड़" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम तुषामड़ |संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषाम…) |
Pratishtha (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 4: | पंक्ति 4: | ||
|संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषामड़ | |संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषामड़ | ||
}} | }} | ||
+ | {{KKAnthologyChand}} | ||
{{KKCatKavita}} | {{KKCatKavita}} | ||
<poem> | <poem> |
22:42, 1 अप्रैल 2011 का अवतरण
चाँद मुझे है भाए अम्माँ
रोज़ शाम को लिए रोशनी
मेरे घर में आए अम्माँ
चाँद मुझे है भाए अम्माँ
जब साँझ थोड़ी-सी ढल जाती है
सब घर बत्ती जल जाती है
तब मेरी सूनी कुटिया में
बन के बत्ती आए अम्माँ
चाँद मुझे है भाए अम्माँ
चाँद न पूछे जात कभी भी
छुआछूत की बात कभी भी
जैसा पंडित ठाकुर के घर
मेरे घर भी आए अम्माँ
चाँद मुझे है भाए अम्माँ
नहीं जानता भेदभाव यह
सबसे मिलता प्रेमभाव से
नहीं कहीं है ऊँच-नीच
ये सबको समझाए अम्माँ
चाँद मुझे भाए अम्माँ
चाँद मुझे है भाए अम्माँ
मुझे भूख जब लग जाती है
और तू रोटी ना लाती है
तब चाँद बन कर रोटी
मेरा जी ललचाए अम्माँ
चाँद मुझे है भाए अम्माँ
पर ये मेरी समझ न आए
जो सबको रोशन कर जाए
उसकी अपनी ही काया में
किसने इतने दाग बनाए?
जब भी देखूँ उसे गौर से
आँख मेरी भर आए अम्माँ
चाँद की काया के ज़ख़्मों में
जीवन मेरा दिख जाए अम्माँ
चाँद मुझे है भाए अम्माँ