भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बस्ती गाँव नगर में हैं/ कुमार अनिल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Kumar anil (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: <poem>बस्ती गाँव नगर में हैं घर के दुश्मन घर में हैं जिनसे माँग रहा हू…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:51, 5 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण
बस्ती गाँव नगर में हैं
घर के दुश्मन घर में हैं
जिनसे माँग रहा हूँ घर
वो बसते पत्थर में हैं
मौत हमारी मंजिल है
हम दिन रात सफ़र में हैं
जितने सुख हैं दुनिया के
फकत ढाई आखर में हैं
ढूँढा उनको कहाँ कहाँ
जो मेरे अन्तर में हैं
इक आँसू की बूँद से वो
मेरी चश्मे तर में हैं
सूरज ढूँढ रहा उनको
वो लेकिन बिस्तर में हैं
मेरी खुशियाँ रिश्तों में
उनके सुख जेवर में हैं
भूखे सोये फिर बच्चे
माँ पापा दफ्तर में हैं
पार जो करते थे सबको
वो खुद आज भवंर में हैं
मेरे साथ तुम्हारे भी
चर्चे अब घर घर में हैं
पहले केवल दिल में थे
अब वो हर मंज़र में हैं