भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक छोटी कविता / ज्ञानेन्द्रपति" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: '''एक छोटी कविता''' एक ज्योतित कविता जो न जाने कितने अंधेरों से गुजर …)
(कोई अंतर नहीं)

22:23, 6 अप्रैल 2011 का अवतरण

एक छोटी कविता

एक ज्योतित कविता

जो न जाने कितने अंधेरों से गुजर कर

लिखी गयी है


एक हंसमुख कविता

जिसके वक्ष में न जाने कितनी

उदासियाँ हैं


एक छोटी कविता

जिसकी मितभाषिता में मुखर है

जिन्दगी की बड़ाई |


ज्ञानेन्द्रपति