भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अभी उम्मीद ए क़रार ओ सुकूँ नहीं मुझको / ज़िया फ़तेहाबादी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> अभी उम्मी…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:39, 12 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण
अभी उम्मीद ए क़रार ओ सुकूँ नहीं मुझको |
अभी तो इश्क़ के देने हैं इम्तिहाँ मुझको |
कभी गुलों कभी मौजों कभी सितारों में
तलाश ए हुस्न तो रखती है सरगराँ मुझको |
न दैर में न हरम में झुकी जबीन ए नियाज़
कहीं तो मिलता तेरा सँग ए आस्ताँ मुझको |
अज़ल में जब हुई तक़सीम ए आलम ए फ़ानी
बतौर ए ख़ास मिला सोज़ ए जाविदाँ मुझको |
मेरे बगैर " ज़िया " कारवाँ रवाना हुआ
मिली अमाँ तो तह ए गरद ए कारवाँ मुझको |