भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बीड़ी सुलगाते पिता / विजयशंकर चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजयशंकर चतुर्वेदी }} खेत नहीं थी पिता की छाती फिर भी व...)
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=विजयशंकर चतुर्वेदी
 
|रचनाकार=विजयशंकर चतुर्वेदी
 
}}
 
}}
 
+
{{KKCatKavita}}
 +
{{KKAnthologyPita}}
 
खेत नहीं थी पिता की छाती
 
खेत नहीं थी पिता की छाती
  

01:10, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण

खेत नहीं थी पिता की छाती

फिर भी वहाँ थी एक साबुत दरार

बिलकुल खेत की तरह


पिता की आँखें देखना चाहती थीं हरियाली

सावन नहीं था घर के आसपास

पिता होना चाहते थे पुजारी

खाली नहीं था दुनिया का कोई मंदिर

पिता ने लेना चाहा संन्यास

पर घर नहीं था जंगल


अब पिता को नहीं आती याद कोई कहानी

रहते चुप अपनी दुनिया में

पक गए उनकी छाती के बाल

देखता हूँ

ढूँढती हैं पिता की निगाहें

मेरी छाती में कुछ


पिता ने नहीं किया कोई यज्ञ

पिता नहीं थे चक्रवर्ती

कोई घोड़ा भी नहीं था उनके पास

वे काटते रहे सफर

हाँफते-खखारते

फूँकते बीड़ी

दाबे छाती एक हाथ से


पिता ने नहीं की किसी से चिरौरी

तिनके के लिए नहीं बढ़ाया हाथ

हमारी दुनिया में सबसे ताकतवर थे पिता


नंधे रहे जुएं में उमर भर

मगर टूटे नहीं

दबते गए धरती के बहुत-बहुत भीतर

कोयला हो गए पिता

कठिन दिनों में जब जरूरत होगी आग की

हम खोज निकालेंगे

बीड़ी सुलगाते पिता।