भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सुनता हूँ गान के स्वर / अज्ञेय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=आँगन के पार द्वार / अज्ञेय }} {{KKCatKavita}}…) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 4: | पंक्ति 4: | ||
|संग्रह=आँगन के पार द्वार / अज्ञेय | |संग्रह=आँगन के पार द्वार / अज्ञेय | ||
}} | }} | ||
+ | {{KKCatNavgeet}} | ||
{{KKCatKavita}} | {{KKCatKavita}} | ||
<poem> | <poem> |
23:03, 4 मई 2011 के समय का अवतरण
सुनता हूँ गान के स्वर ।
बहुत से द्रुत, बाल-चपल, तार,
एक भव्य, मन्द्र गंभीर, बलवती तान के स्वर ।
मैं वन में हूँ
सब ओर घना सन्नाटा छाया है
तब क्वचित
कहीं मेरे भीतर ही यह कोई संगीत-वृन्द आया है ।
वन-खण्डी की दिशा-दिशा से
गूँज-गूँज कर आते हैं आह्वान के स्वर ।
भीतर अपनी शिरा-शिरा से
उठते हैं आह्लाद और सम्मान के स्वर,
पीछे, अध-डूबे, अवसान के स्वर ।
फिर सब से नीचे, पीछे, भीतर, ऊपर,
एक सहस आलोक-विद्ध उन्मेष,
चिरन्तन प्राण के स्वर ।
सुनता हूँ गान के स्वर
बहुत से द्रुत, बाल-चपल, तार;
एक भव्य, मन्द्र गम्भीर, बलवती तान के स्वर ।