भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लाओ / महेश वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश वर्मा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> कोई चीज़ लाओ जिसको…)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:19, 6 मई 2011 के समय का अवतरण

कोई चीज़ लाओ
जिसको कोई न जानता हो
जिसके बारे में कुछ बताने की असफलता
को भी कोई समझ न पाए

वह ज्ञान, तर्क, अनुभूति और अध्यात्म
सबको धता बताती हुई
पहली बार की तरह आए
जब वह आए तो कोई परिपाटी न हो उसकी

उसकी आराधना करने
उसकी हत्या करने
उससे डरने, प्यार करने, नफ़रत करने की
कोई वज़ह ही नहीं हो पहले से

समय उसके बाद शुरू हो या न हो

फिर चाहे तो भाषा आए

उसे इस तरह लाओ कि उसे लाने का कोई तरीका
तुम्हें मालूम नहीं था, वज़ह भी नहीं
उसकी कोई देह थी या नहीं किसी को मालूम नहीं था
इन्द्रियों से उसके सम्बन्ध भी अज्ञात ही थे

उस ऐसे लाओ कि कोई उपमा न दे पाए
वह कहीं से भी लाई जाए या कहीं नहीं से भी
वह कण हो या अंतरिक्ष,
आंतरिक हो या बाह्य
कुछ भी हो ना हो

उसे लाओ ।