भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"घुलते हुए गलते हुए / केदारनाथ सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ सिंह |संग्रह=अकाल में सारस / केदारनाथ …)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
{{KKCatKavita‎}}
 
{{KKCatKavita‎}}
 
<Poem>
 
<Poem>
देखता हू`म बूँदें
+
देखता हूँ बूँदें
टप‍-टप गिरती हुई
+
टप‍-टप गिरती हुईं
 
भैंस की पीठ पर
 
भैंस की पीठ पर
 
भैंस मगर पानी में खड़ी संतुष्ट ।
 
भैंस मगर पानी में खड़ी संतुष्ट ।

11:03, 12 मई 2011 के समय का अवतरण

देखता हूँ बूँदें
टप‍-टप गिरती हुईं
भैंस की पीठ पर
भैंस मगर पानी में खड़ी संतुष्ट ।
उसके थन दूध से भारी ।
पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण
पूरी ताक़त से
थनों को खींचता हुआ अपनी ओर ।
बूढ़े दालान में बैठे
हुक्का पीते-- बारिश देखते हुए ।
हुक्के के धुँए को
बाहर निकलते
और बारिश से हाथ मिलाते हुए।

सहसा बौछारों की ओट में
दिख जाती है एक स्त्री
उपले बटोरती हुई ।
बूँदों की मार से
जल्दी-जल्दी उपलों को बचाने की कोशिश में
भीगती है वह
बचाती है उपले।
कहीं से आती है
उपलों से छनती हुई
फूल की ख़ुशबू ।

उपलों की गंध मगर फूल की गंध से
अधिक भारी
अधिक उदार

स्त्री को
बौछारों में
धीरे-धीरे घुलते हुए
गलते हुए देखता हूँ मैं।