"सलवटों में यादें / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |संग्रह=लौटा दो पगडंडियाँ / कुमार …) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 4: | पंक्ति 4: | ||
|संग्रह=लौटा दो पगडंडियाँ / कुमार रवीन्द्र | |संग्रह=लौटा दो पगडंडियाँ / कुमार रवीन्द्र | ||
}} | }} | ||
− | {{ | + | {{KKCatKavita}} |
<poem> | <poem> | ||
सलवटों में लेटी हैं यादें | सलवटों में लेटी हैं यादें |
20:01, 20 मई 2011 के समय का अवतरण
सलवटों में लेटी हैं यादें
गुमसुम चुपचाप ।
सन्नाटा एक शब्द है
जो दीवारें बोलतीं हैं -
चरों और मौसम की लकीरें खिंचीं हैं
बिना किसी आकृति के;
उँगलियाँ थक रही हैं सलवटों को सँभालते ।
बिस्तर की सलवटों में
लेटी हैं यादें
बेहद उदास ।
एक-एक सलवट में
छिपी है देह की गरमाहट
उस आग की तरह
जो पानी के नीचे मौन सुलगती है |
आँखों में भर गयी है प्यास
बहुत ही हताश ।
सलवटों में लेटे हैं सपने
दूर छूट गये सपने
जुगनू से दमकते सपने ।
जहाँ तुम्हारी बाँह थी
वहीँ पर बैठी है एक निहायत ही नाज़ुक याद ।
झरोखे से झाँकती धूप का यह टुकड़ा
तुम्हारी शोख आँख-सा चमक रहा है ।
यहीं सलवटों में लेटी हैं
तुम्हारी हँसी
चूड़ियों की खनक
और पायल की झंकार -
वह जो लेटी है सूरज की छोटी-सी पंक्ति
कुछ नहीं तुम्हारी उजली खिलखिलाहट है -
तुम्हारे दाँतों की धुली कतार ।
तुम्हारी साँस के झोंके
उठ रहे हैं वहाँ से
जहाँ तकिये पर तुम्हारा सिर था -
मेरी बाँह भी तो वहीँ थी ।
उँगलियों से
तुम्हारी करवटों को टटोलता
मैं यादों के एकांत में डूब रहा हूँ
बिखर रहा हूँ सलवटों में बार-बार ।