भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"साँझ की नदी के किनारे / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |संग्रह=लौटा दो पगडंडियाँ / कुमार …) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 4: | पंक्ति 4: | ||
|संग्रह=लौटा दो पगडंडियाँ / कुमार रवीन्द्र | |संग्रह=लौटा दो पगडंडियाँ / कुमार रवीन्द्र | ||
}} | }} | ||
− | {{ | + | {{KKCatKavita}} |
<poem> | <poem> | ||
साँझ की नदी के किनारे खड़ा | साँझ की नदी के किनारे खड़ा |
20:02, 20 मई 2011 के समय का अवतरण
साँझ की नदी के किनारे खड़ा
वह अकेला पेड़
कैसा सुनसान हो गया है -
अब उसकी टहनियों से झरता
सूरज का रक्त
दिशाओं के तट पर जम गया है ।
घायल सूरज को ले जाती
पच्छिम की नौका
उस पेड़ की लटकी शाख के नीचे जैसे ही पहुँची
वैसे ही रास्तों पर बढ़ते पाँव थम गए
और अँधेरा निर्वस्त्र हो गया ।
चिता होते उस क्षण में
अचानक फूल झर गए ।
मुझे तुम जहाँ ले जाना चाहते हो
वहाँ के रास्ते बंद हो चुके हैं ।
आओ, हम इस निर्जन नदी के किनारे
अपनी संझा को डुबो दें
और इस अकेली बेला की तरह ही
अनाम हो जायें ।
साँझ की बेला द्वीप होने की नहीं है -
नावें भी लंगर बाँध रही हैं -
आओ, किनारे ही टिक लें
और रात-भर महासागर को लहराते सुनें ।