भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"`दहलीज' चित्र-४/रमा द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna | रचनाकार=रमा द्विवेदी }} <poem> अच्छी थी दहलीज की परम्परा, मर…)
 
(कोई अंतर नहीं)

06:52, 26 मई 2011 के समय का अवतरण

अच्छी थी दहलीज की परम्परा,
मर्यादा में बंधी बनिताएं,
सुरक्षित तो थीं।
जब-जब दहलीज का उलंघन हुआ,
परिणाम भयंकर हुए,
काश! सीता ने,
'लक्ष्मण रेखा' रूपी दहलीज को,
न लांघा होता तो?
राम-रावण युद्ध न होता,
और स्वयं सीता को,
अग्नि-परीक्षा न देनी पड़ती,
और अपने ही प्रिय से,
उन्हें वनवास भी न मिलता॥