भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हस्‍तक्षेप / श्रीकांत वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीकांत वर्मा }} कोई छींकता तक नहीं इस डर से कि मगध की ...)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=श्रीकांत वर्मा
 
|रचनाकार=श्रीकांत वर्मा
 +
|संग्रह=मगध / श्रीकांत वर्मा
 
}}
 
}}
  

16:28, 21 अप्रैल 2008 के समय का अवतरण

कोई छींकता तक नहीं

इस डर से

कि मगध की शांति

भंग न हो जाए,

मगध को बनाए रखना है, तो,

मगध में शांति

रहनी ही चाहिए


मगध है, तो शांति है


कोई चीखता तक नहीं

इस डर से

कि मगध की व्‍यवस्‍था में

दखल न पड़ जाए

मगध में व्‍यवस्‍था रहनी ही चाहिए


मगध में न रही

तो कहाँ रहेगी?

क्‍या कहेंगे लोग?


लोगों का क्‍या?

लोग तो यह भी कहते हैं

मगध अब कहने को मगध है,


रहने को नहीं


कोई टोकता तक नहीं

इस डर से

कि मगध में

टोकने का रिवाज न बन जाए


एक बार शुरू होने पर

कहीं नहीं रूकता हस्‍तक्षेप-


वैसे तो मगध निवासिओं

कितना भी कतराओ

तुम बच नहीं सकते हस्‍तक्षेप से-


जब कोई नहीं करता

तब नगर के बीच से गुज़रता हुआ

मुर्दा

यह प्रश्‍न कर हस्‍तक्षेप करता है-

मनुष्‍य क्‍यों मरता है?