भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भले ही हाथ से आँचल छुडाये जाते हैं / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
 
वे और भी मेरे दिल में समाये जाते हैं
 
वे और भी मेरे दिल में समाये जाते हैं
  
उन्हें सवाल भी अपना सुना के क्या होगा
+
उन्हें सवाल भी अपना सुनाके क्या होगा
 
जो हर सवाल पे बस मुस्कुराये जाते हैं!
 
जो हर सवाल पे बस मुस्कुराये जाते हैं!
  

01:50, 1 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


भले ही हाथ से आँचल छुड़ाये जाते हैं
वे और भी मेरे दिल में समाये जाते हैं

उन्हें सवाल भी अपना सुनाके क्या होगा
जो हर सवाल पे बस मुस्कुराये जाते हैं!

शराब हुस्न की सबको पिला रहे वे, मगर
हमें कुछ और नज़र से पिलाये जाते हैं

कहें भी क्या जो वही पूछ रहे हैं हमसे!
'ये ग़म हैं क्या जो तेरा दिल जलाये जाते हैं'

गुलाब बाज़ न आते हैं उनसे मिलने से
भले ही राह में काँटें बिछाये जाते हैं