भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
<poem>
उतरती आ रही हैं प्राण में परछाइयां परछाइयाँ किसकी!हवा में गूँजती हैं प्यार की शहनाइयां शहनाइयाँ किसकी!
ये किसकी याद ने रातों उन्हें बेसुध बनाया है!
तड़पकर रह गयीं शीशे में ये अंगड़ाइयां अंगड़ाइयाँ किसकी!
लिए जीने की मजबूरी खड़े हैं तीर पर हम-तुम
गले मिलकर चली लहरों में ये परछाइयां परछाइयाँ किसकी!
हुए देखे बहुत दिन फिर भी अक्सर याद आती हैं
वो भोली-भाली सूरत और वे अच्छाइयां अच्छाइयाँ किसकी!
कोई जैसे मुझे अब दूर से आवाज़ देता है
बुलाती हैं गुलाब आँखों की वे अमराइयां अमराइयाँ किसकी!
<poem>
2,913
edits