भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विदा / प्रयाग शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |संग्रह=यह जो हरा है / प्रयाग शुक्ल }} शायद ...)
(कोई अंतर नहीं)

22:44, 4 जुलाई 2007 का अवतरण


शायद बारिश हो रही होगी ख़ूब

या ख़ूब ठंड होगी

या ख़ूब गर्मियाँ

हो सकता है चल रही हो आंधी

उड़ रहे हों पत्ते,

उड़ रही हो धूल--


हम विदा हो जाएंगे


कोई पहचानेगा उस वक़्त

बूंदों का गिरना

हवा का सिहरना

उड़ना धूल का !


हम विदा हो जाएंगे !