भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"साथ हरदम भी बेनक़ाब नहीं / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) |
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 20: | पंक्ति 20: | ||
मुस्कुराने की बस है आदत भर | मुस्कुराने की बस है आदत भर | ||
− | अब इन आँखों में कोई | + | अब इन आँखों में कोई ख़्वाब नहीं |
मेरे शेरों में ज़िन्दगी है मेरी | मेरे शेरों में ज़िन्दगी है मेरी | ||
कभी सूखें, ये वो गुलाब नहीं | कभी सूखें, ये वो गुलाब नहीं | ||
<poem> | <poem> |
02:34, 10 जुलाई 2011 का अवतरण
साथ हरदम भी बेनक़ाब नहीं
ख़ूब पर्दा है यह! जवाब नहीं
कैसे फिर से शुरू करें इसको
ज़िन्दगी है कोई किताब नहीं
क्यों दिए पाँव उसके कूचे में
नाज़ उठाने की थी जो ताब नहीं
आपने की इनायतें तो बहुत
ग़म भी इतने दिए, हिसाब नहीं
मुस्कुराने की बस है आदत भर
अब इन आँखों में कोई ख़्वाब नहीं
मेरे शेरों में ज़िन्दगी है मेरी
कभी सूखें, ये वो गुलाब नहीं