भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ऐसी लगन लगी प्राणों में, पीड़ा ही गलहार बन गयी / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=आयु बनी प्रस्तावना / गुल…)
 
 
पंक्ति 23: पंक्ति 23:
 
   
 
   
 
सुरभि, पँखुरियों का उन्मीलन, सबने मुग्ध नयन से देखा
 
सुरभि, पँखुरियों का उन्मीलन, सबने मुग्ध नयन से देखा
सींचा पाटल-मूल किसी ने, लांघ कुटिल काँटों की रेखा!
+
सींचा पाटल-मूल किसीने, लाँघ कुटिल काँटों की रेखा!
 
वह तो करुणा-दृष्टि तुम्हारी, अनल-शिखा जलधार बन गयी
 
वह तो करुणा-दृष्टि तुम्हारी, अनल-शिखा जलधार बन गयी
 
   
 
   

01:57, 14 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


ऐसी लगन लगी प्राणों में, पीड़ा ही गलहार बन गयी
रोम-रोम ने रास रचाया, साँस-साँस त्यौहार बन गयी
 
नत स्नेहाकुल चितवन में भर, तुमने जो उस दिन दे डाला
मन को सतत सुवासित रखती, वह अमलिन फूलों की माला
प्रीति तुम्हारी, जले जगत में रस की भरी फुहार बन गयी
 
मस्तक काट चढ़ाया पहले, तब अमरों का लोक मिला है
तिल-तिल जीवन क्षार किया तब कविता का आलोक मिला है
मेरी टीस, कराह जगत के अधरों का गुंजार बन गयी
 
सारी आयु लुटाकर मैंने पल को छुआ काल का कोना
सब धरती की धूल बटोरी, तब पाया चुटकी भर सोना
मेरी सब साधना, तुम्हारा पल भर का श्रृंगार बन गयी
 
सुरभि, पँखुरियों का उन्मीलन, सबने मुग्ध नयन से देखा
सींचा पाटल-मूल किसीने, लाँघ कुटिल काँटों की रेखा!
वह तो करुणा-दृष्टि तुम्हारी, अनल-शिखा जलधार बन गयी
 
ऐसी लगन लगी प्राणों में पीड़ा ही गलहार बन गयी
रोम-रोम ने रास रचाया साँस-साँस त्यौहार बन गयी