भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सरे-आग़ाज़ / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: <poem> शायद कभी अफ़्शा हो निगाहों पे तुम्हारी हर सदा वरक़ जिस सुख़न-ए-…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:33, 19 जुलाई 2011 का अवतरण
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
शायद कभी अफ़्शा हो निगाहों पे तुम्हारी
हर सदा वरक़ जिस सुख़न-ए-कस्ता से ख़ूँ है
शायद कभी इत गीत का परचम हो सरफ़राज़
जो आमद-ए-सरसर की तमन्ना में निगूँ है
शायद कभी इस दिल की कोई रग तुम्हें चुभ जाए
जो संग-ए-सर-ए-राह की मानिंद निगूँ है ।