भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया / गुलाब खंडेलवाल

6 bytes added, 20:27, 19 जुलाई 2011
दुनिया न भली है न बुरी है,
यह तो एक पोली बांसुरी बाँसुरी है
जिसे आप चाहे जैसे बजा सकते हैं,
चाहे जिस सुर से सजा सकते हैं,
प्रश्न यही है,
आप इस पर क्या गाना चाहते हैं!
हंसनाहँसना, रोना या केवल गुनगुनाना चाहते हैं!
सब कुछ इसी पर निर्भर करता है
कि आपने इसमें कैसी हवा भरी है,
कौन-सा सुर साधा है-
संगीत की गहराइयों में प्रवेश किया है
या केवल ऊपरी घटाटोप बांधा बाँधा है,
यों तो हर व्यक्ति
अपने तरीके से ही जोर लगाता है,
पर ठीक ढंग से बजाना
यहां यहाँ बिरलों को ही आता है,
यदि आपने सही सुरों का चुनाव किया है
और पूरी शक्ति से फूंक फूँक मारीतो बांसुरी बाँसुरी आपकी उंगलियों उँगलियों के इशारे पर थिरकेगी,पर यदि आपने इसमें अपने हृदय की धडकनधड़कन
नहीं उतारी है
तो जो भी आवाज आवाज़ निकलेगी,
अधूरी ही निकलेगी।
</poem>
2,913
edits