भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कैसे मुझे सँभालोगे! / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=तिलक करें रघुवीर / गुलाब खंडे…)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:37, 20 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


कैसे मुझे सँभालोगे!
मेरी आग बुझाने में तुम हाथ जला लोगे
 
क्या फुहार सावन की हलकी
प्यास बुझा सकती मरुथल की
ज्वाला यह बूँदों से जल की
और उछालोगे
 
शिशु जो सभी खेल है त्यागे
तुमसे बस तुमको ही माँगे
कैसे राज-भोग रख आगे
उसको टालोगे!
 
क्या मैं करूँ खिलौने लेकर
टूट रहे हैं जो पल-पल पर!
वह वंशी दो, सुन जिसके स्वर
तुम अपना लोगे

कैसे मुझे सँभालोगे!
मेरी आग बुझाने में तुम हाथ जला लोगे